= समीपवर्ती ईडा़ गांव से खरीददारी करने पहुंची थी बाजार
= खोजबीन के बाद भी नही लगा था पता
= गांव में काम करने वाले लोडर चालक के साथ हो गई थी आंखें चार

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती गांव से धनतेरस पर खरीदारी करने खैरना बाजार पहुंची युवती को परेशान परिजन ढूंढते रहे पर युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया। फोन पर पिता को सूचना भी दे डाली वही पुलिस को भी वकील के माध्यम से सूचना भिजवाई है। युवती ने गांव में पिछले तीन वर्षों से लोडर मशीन चलाने वाले अपने प्रेमी के साथ हिमाचल में शादी कर ली है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ताडी़खेत ब्लॉक के ईडा़ गांव निवासी भीम सिंह फर्त्याल की अठारह वर्षीय पुत्री रजनी धनतेरस पर अपनी सहेलियों के साथ खैरना बाजार में खरीदारी करने पहुंची। देर शाम तक रजनी घर नहीं पहुंची जबकि उसके साथ गई सहेलियां घर पहुंच चुकी थी। चिंतित रजनी के पिता भीम सिंह भी खैरना बाजार पहुंचे पर बेटी का कुछ पता नहीं चल सका साथ ही रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा गया पर बेटी का कुछ पता नहीं चल सका। परेशान भीम सिंह फर्त्याल ने अनहोनी की आशंका जता थाना भवाली में रजनी की गुमशुदगी दर्ज करा बेटी की खोजबीन की गुहार लगाई । इधर बाजार क्षेत्र से युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर हड़कंप मच गया। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की। युवती का फोन भी ट्रेस किया गया तब युवती के हिमांचल में होने की सूचना मिली। चौकी इंचार्ज खैरना गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार युवती ने अपने पिता को फोन पर हिमाचल में होने की सूचना देने के साथ ही अपने प्रेमी से विवाह रचाने की भी सूचना दे दी है। बताया है कि हिमाचल निवासी लोडर मशीन चालक के साथ उसने विवाह रचा लिया है। चौकी इंचार्ज के अनुसार युवती के वकील ने भी दूरभाष पर दोनों की कोर्ट मैरिज होने की पुष्टि की है।