◾बहुउद्देशीय शिविर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने उठाए सवाल
◾शिविरों को महज सरकारी धन की बर्बादी दिया करार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में लगे बहुउदेशीय शिविर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया है की समस्याएं जस की तस है। बावजूद आए दिन शिविर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। शिवरों को सरकारी धनराशि की बर्बादी करार दिया है।
सोमवार को बेतालघाट में लगे बहुउदेशीय शिविर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेखर दानी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया कि आए दिन शिविर लगाए जा रहे हैं बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई है। पूर्व में जिला अधिकारी नैनीताल व विधायक की मौजूदगी में भी गांवों के लोग मिनी स्टेडियम में लगे शिविर में पहुंचे थे अब तक उन्हीं समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है ना ही गांवों में आपदा के बाद क्षतिग्रस्त कार्यों के लिए बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों लगातार समस्याओं के समाधान की मांग उठा रहे हैं पर सुनवाई ही नहीं हो रही। गांवों में सिंचाई, पेयजल समेत कई अन्य योजनाएं क्षतिग्रस्त हैं पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। महज शिविर लगाकर वाहवाही लूटने का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे शिविरों को महज सरकारी धन की बर्बादी करार दिया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने शिविरों के उलट गांवों में ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।