साथ में पकड़े गए युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
नाबालिग के पिता ने पुलिस को सौंपी थी गुमशुदगी की तहरीर
गरमपानी : बेतालघाट पुलिस ने तीन दिन से लापता नाबालिग को रोहतक हरियाणा से बरामद किया है। उसके साथ युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।
बीते 27 मई को बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी बेतालघाट थाने में दर्ज कराई। तहरीर सौंप कहा कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ग्रामीण ने थाना पुलिस से अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस अलर्ट हो गई। एसओ प्रेम विश्वकर्मा मय टीम नाबालिक की खोजबीन में जुट गए। 29 मई को नाबालिग के रोहतक, हरियाणा में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने नाबालिग को रोहतक से बरामद कर लिया। उसके साथ एक युवक कैलाश चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को लेकर पुलिस टीम बेतालघाट पहुंची। नाबालिक के बयान दर्ज किए गए। युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, जीवन मेहरा, राधेश्याम लोहनी, प्रकाश चंद्र, अंशु, नीरू आदि मौजूद रहे।