🔳शिप्रा नदी से खदान कर चोरी की रेत लगाई जा रही ठिकाने
🔳रात के अंधेरे में डंपरों से की जा रही तस्करी
🔳नियमों को रौंद पुलिस प्रशासन को दी जा रही खुली चुनौती
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुछ दिन शांत रहने के बाद अब खनन तस्करों ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रातीघाट क्षेत्र में सक्रियता बडा़ दी है। हाइवे से रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर शिप्रा नदी क्षेत्र से धड़ल्ले से चोरी के रेत को ठिकाने लगाया जा रहा है। रात के अंधेरे में काले कारोबार में जुटे तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग के समीप बहने वाली शिप्रा नदी खनन तस्करों के निशाने पर आ गई है। दिन ढलने के साथ ही नदी क्षेत्र में खनन तस्करों का जमावड़ा लगना शुरु हो जा रहा है। पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डंपरों में चोरी के उपखनिज को लाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से ठिकाने लगाया जा रहा है। रातीघाट क्षेत्र में पांव पसार रहे काले कारोबार से तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गांवो को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर हो रही तस्करी पर तमाम गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एक और खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के दावे किए जा रहे वहीं दूसरी ओर तस्कर खुलेआम तस्करी कर दावों को रौंद रहे हैं। लगातार बढ़ रही तस्करी पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है।