◾कोसी नदी में धड़ल्ले से किया जा रहा खदान
◾दिन ढलने के साथ ही शुरु होता है काला कारोबार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भुजान स्थित कोसी नदी क्षेत्र में खनन तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है दिन ढलने के साथ ही खदान का कार्य धड़ल्ले से शुरु हो जाता है। खनन तस्कर प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान क्षेत्र में खनन तस्कर प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। नदी में बने गड्ढे अवैध खदान की हकीकत बंया कर रहे हैं। सड़क की बुनियाद के करीब हो रहे खदान से मोटर मार्ग पर भी खतरा मंडरा सकता है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। अवैध रेत को धड़ल्ले से वाहनों में डाल जहां तहां भेजा जा रहा है जिससे सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है। लोगों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है।