🔳 दिन दोपहर ही शुरु हो रहा खदान का काला कारोबार
🔳 कट्टों में भरकर सड़क तक पहुंचाने के बाद वाहनों से लगाया जा रहा ठिकाने
🔳 श्रमिकों की जान जोखिम में डाल नदी क्षेत्र में खदान करवा रहे तस्कर
🔳 सूरीफार्म क्षेत्र में भी सड़क पर लग रहे अवैध रेत के ढेर
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

खैरना बाजार के समीप स्थित सोमवारी आश्रम के आसपास नदी क्षेत्र में उपखनिज तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। खनन तस्कर दिन दोपहर कोसी नदी क्षेत्र में खदान कर चोरी के उपखनिज को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं। कुछ कदम दूर सूरी फार्म क्षेत्र में भी धड़ल्ले से तस्करी जारी है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम पर स्थित सोमवारी आश्रम के आसपास खनन तस्कर उपखनिज चोरी में जुट गए हैं। दिन दोपहर उपखनिज को कट्टों में भरकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जा रहा है जहां से तस्कर वाहनों के जरिए चोरी के उपखनिज को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं। बरसात में नदी का उफान तेज होने के बावजूद तस्कर श्रमिकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर श्रमिकों को नदी क्षेत्र में भेज दें रहे हैं। पुलिस प्रशासन की परवाह न कर धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ दूर सूरी फार्म क्षेत्र से भी वाहनों के जरिए चोरी के उपखनिज को ठिकाने लगाने का काला कारोबार चरम पर पहुंच गया है। सोमवारी आश्रम के आसपास कोसी नदी व सूरी फार्म क्षेत्र में हो रहे तस्करी के काले कारोबार से पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दी जा रही है। सड़क पर लगे उपखनिज के ढेर काले कारोबार की हकीकत बयां कर रहे हैं। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।