= संयुक्त निदेशक ने जांच का किया दावा
= 40 से 50 रुपये प्रति कुंतल कीमत वृद्धि पर लोगों में गुस्सा
= प्रति वाहन लगभग पांच हजार रुपये अतिरिक्त करना पड़ रहा भुगतान
(((पंकज नेगी/भाष्कर आर्या/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
आपदा के बाद स्टोन क्रशर पर उपखनिज पर एकाएक रेट बढ़ाए जाने के मामले में अब खान विभाग हरकत में आ गया है। संबंधित विभाग के संयुक्त निदेशक ने मामले में जांच शुरू करने का दावा किया है। एकाएक कीमतों में वृद्धि किए जाने पर लोगों में गुस्सा है।
बीते दिनों आपदा के बाद सरकारी मुआवजे से लोगों ने आवास निर्माण की कवायद शुरू ही की थी कि एकाएक बेतालघाट क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रशर में उप खनिज की कीमत बढ़ा दी गई। आपदा की मार से कराह रहे लोगों को उपखनिज के दामों में वृद्धि होने पर तगड़ा झटका लगा। जिससे आवास निर्माण की राह देख रहे लोग परेशान हो गए। कीमतों में वृद्धि होने से सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों का भी बजट बिगड़ गया। 20 एमएम दाने की किमत 130 रुपये करने के साथ ही रेत की कीमत भी बढ़ा दी गई। कीमतो पर उछाल पर लोगो ने रोष जता मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। मामला उपजिलाधिकारी राहुल शाह तक पहुंचा। एसडीएम ने जल्द खान विभाग से रिपोर्ट तलब करने की बात कही। अब मामले को लेकर खान विभाग भी हरकत में आ गया है। संबंधित विभाग के संयुक्त निदेशक राजपाल लेघा ले जल्द मामले में जांच शुरू करने का दावा किया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।