= एसडीआरएफ की टीम ने तहसील परिसर में लगाया विशेष प्रशिक्षण
= तहसील कर्मियों व विद्यालय के नौनिहालों को बताए गए गुर
(((हरीश चंद्र/भास्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
तहसील परिसर में एसडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों व तहसील कर्मियों को आपदा से निपटने के गुर बताए। भूकंप व अन्य घटनाओं में राहत व बचाव के तौर तरीके सिखाए गए।
राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर बुधवार को एसडीआरएफ प्रभारी लाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने तहसील कोश्या कुटोली परिसर में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया। जीआईसी खैरना के विद्यार्थियों तथा तहसील कर्मियों को आपदा के वक्त राहत व बचाव के तौर तरीके बताएं बकायदा टीम ने डेमो के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी। एसडीआरएफ की टीम ने आग लगने, भूकंप व अन्य आपदाओं के वक्त किए जाने वाले राहत कार्यों की बारीकी से जानकारी दी। टीम ने राहत व बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की भी जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, निधि चौधरी, बालम सिंह, विपुल भट्ट, गणेश मेहरा, भारत आदि मौजूद रहे।