◾मोटा अनाज पर जीआइसी खैरना में हुई संगोष्ठी
◾बेतालघाट पहले व दूसरे तथा रातीघाट तीसरे पायदान पर
◾ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के चालीस से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जीआइसी खैरना में मोटा अनाज पर हुई एक दिवसीय विज्ञान संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने चार्ट व माडल के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी। शानदार प्रदर्शन पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट की शाश्विता सिंह पहले, रोशन कुमार दूसरे तथा जीआइसी रातीघाट की योगिता नेगी तीसरे पायदान पर रही। मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
जीआइसी खैरना में एक दिवसीय विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी बजाज ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने श्री अन्न पर विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी में पहुंचे विद्यार्थियों से श्री अन्न के विषय पर लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। संगोष्ठी में जीआइसी गरजोली, जीतुवापीपल, रातीघाट, रिखोली, बजेडी, ताड़ीखेत, ऊंचाकोट, बेतालघाट, हल्सों कोरण, सिमलखा, लोहाली, मल्ली सेठी, खलाड़, भतरौंज आदि विद्यालयो के चालीस से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने पोस्टर व माडल के माध्यम से मोटा अनाज की पौष्टिकता की जानकारी दी। श्री अन्न के विषय पर तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। संगोष्ठी में शानदार प्रस्तुति पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की नवीं कक्षा की छात्रा शाश्विता पहले स्थान पर रही जबकि दसवीं के रोशन कुमार दूसरे तथा जीआइसी रातीघाट की दसवीं कक्षा की छात्रा योगिता नेगी तीसरे स्थान पर रही। तीनों मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान दीप चंद्र बधानी, कमल मोहन जोशी, हितेश साह, ललित मोहन बिष्ट, राजीव सिंह, सचिन जोशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।