🔳देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
🔳संकुल, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर कर चुकी है शानदार प्रदर्शन
🔳मेधावी के चयन पर शिक्षकों व अभिभावकों ने व्यक्त की खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित लीला मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल ज्याडी़ की मेधावी भूमिका ने विद्यालय तथा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। भूमिका देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मेधावी के चयन पर विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर प्रदेश भर के पचास बेहतर विद्यालय में जगह बनाने वाले लीला मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल ज्याडी़ ने एक बार फिर परचम फहराया है। विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत भूमिका नैनवाल का चयन देहरादून में आठ व नौ फरवरी को होने वाले इंस्पायर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मेधावी भूमिका ने पहले संकुल, ब्लॉक तथा फिर जनपद स्तर पर हुई प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन के दम पर राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। भूमिका पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। विद्यालय प्रबंधन ने विज्ञान शिक्षक मंयक बिष्ट के प्रयासों की भी सराहना की जिनकी देखरेख में भूमिका को तैयारी करने में मदद मिली। विद्यालय प्रधानाचार्य ललित मोहन भट्ट, भावना अमेरा, हर्षिता नैनवाल, ललित मोहन, चेतना बिष्ट तथा अभिभावकों ने खुशी व्यक्त कर भूमिका को शुभकामनाएं दी हैं। अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यों की भी सराहना की है।