◾ राजस्थान में हुए 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में की शिरकत
◾ बेहतर प्रदर्शन कर बेतालघाट ब्लॉक का नाम किया रोशन
◾ जनपद के 45 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंबूरी में लिया हिस्सा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी भतरौजखान के दो मेधावीयों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। दोनों में मेधावियों ने राजस्थान में हुई 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया। अभिभावकों व शिक्षकों ने नौनिहालों की उपलब्धि पर खुशी जता उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बीते दिनों राजस्थान में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भर से स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जीआइसी भतरोजखान के गौरव जोशी व आदित्य शाह ने भी बेहतर प्रदर्शन कर ब्लॉक का नाम रोशन किया है। भारत स्काउट गाइड ब्लॉक संस्था बेतालघाट की सचिव दीपा पांडे के अनुसार प्रत्येक चार वर्ष बाद देश के बड़े कार्यक्रम के रूप में जंबूरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें एक स्थान पर बैठकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाती है। इस वर्ष जिला सचिव राम सिंह जीना की अगुवाई में नैनीताल जनपद के 45 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग किया। जीआइसी भतरौजखान के गौरव जोशी व आदित्य को बेहतर प्रदर्शन पर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। दोनों मेधावियों के बेहतर प्रदर्शन पर खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, उप शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, दिनेश उपाध्याय,मोहन चंद बजाज आदि शिक्षकों तथा अभिभावकों ने खुशी जताई है तथा दोनों नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।