◾ शुल्क देने के बाद भी गंदगी निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही
◾मनमानी पर दी आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समुचित शुल्क देने के बावजूद कूड़ा निस्तारण में लापरवाही का आरोप व्यापारी नेता ने नाराजगी जताई है। जिला पंचायत के ठेकेदार पर मनमानी किए जाने का आरोप भी लगाया है। चेताया है कि यदि यही रवैया अपनाया गया तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

जिला पंचायत ने कूड़ा वाहन के जरिए अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाई है। इसकी एवज में क्षेत्र के लोगो से अलग से शुल्क भी वसूला जाता है। घरों व दुकानों व होटलों के लिए अलग अलग शुल्क तय किया गया है। व्यापारी नेता ने रोहित अग्रवाल ने आरोप लगाया है की कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया में मनमानी की जा रही है। समुचित शुल्क देने के बावजूद संबंधित ठेकेदार पूरा कूड़ा ले जाने में आनाकानी पर आमादा है जबकि तय शुल्क का समुचित भुगतान किया जाता है यही नहीं चमड़ियां बाजार क्षेत्र में वाहन नहीं पहुंचता जिस कारण उक्त बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता ने जिला पंचायत पर उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।