= घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप स्वजनों में शोक
= हायर सेंटर ले जाते वक्त भवाली में तोड़ा दम

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यापारी की दुकान की बालकनी से कोसी नदी की ओर गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। व्यापारी अपने पीछे एक बेटा व बेटी तथा पत्नी को रोते बिलखते छोड़ गया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया बाजार क्षेत्र में गोविंद सिंह नेगी (40) पुत्र जोध सिंह निवासी ज्याडी़(ताडी़खेत ब्लाक) बीते कई वर्षों से रेस्टोरेंट चलाते थे। वर्ष 2010 की आपदा में गोविंद का आवासीय भवन व रैस्टोरैंट कोसी नदी में जमींदोज हो गया बमुश्किल रोजगार के लिए गोविंद ने अस्थाई रूप से कोसी किनारे दुकान तैयार की थी। बीते मंगलवार देर शाम गोविंद दुकान के पीछे बनी बालकनी में खड़ा था कि एकाएक संतुलन बिगड़ने से वह दुकान से करीब 25 फीट नीचे कोसी नदी की ओर जा गिरा। व्यापारी के गिरने से होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वजनों को सूचना दी गई। आसपास के व्यापारी निजी वाहन से गोविंद को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत में गोविंद को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी पहुंचने से पूर्व ही भवाली के समीप रास्ते में गोविंद ने दम तोड़ दिया। सरल स्वभाव के व्यापारी गोविंद की मौत के निधन से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। स्वजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। गोविंद की एक बेटी जबकि एक बेटा है। घटना से हर कोई स्तब्ध है।