🔳 खैरना बाजार क्षेत्र में एनएच प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
🔳 पर्यटक सीजन नजदीक होने के बावजूद हाईवे के हालातों पर जताई नाराजगी
🔳 करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बाद भी जगह जगह कार्य अधूरे छोड़ने पर जताया रोष
🔳 जल्द सुधार न होने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरने का ऐलान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
पर्यटक सीजन नजदीक होने के बावजूद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बदहाल होने तथा जगह जगह निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से लगातार बढ़ रहे खतरे के बावजूद सुध न लिए जाने से आखिरकार व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। व्यापारियों ने खैरना बाजार क्षेत्र में एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की 32 करोड़ रुपये से भी अधिक का बजट उपलब्ध होने के बावजूद हाईवे की हालत दयनीय बनी हुई है। चेतावनी दी की यदि जल्द स्थित में सुधार नहीं किया गया तो फिर एनएच के कार्यालय में धरना दिया जाएगा।
शुक्रवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। अध्यक्ष गजेंद्र ने कहा की पर्यटक सीजन नजदीक है। व्यापारी बेहतर व्यवसाय की उम्मीद कर रहे हैं पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की हालत खस्ताहाल है। जगह जगह निर्माण कार्य अधूरे छोड़ दिए जाने से जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है जबकि दुर्घटना का जोखिम भी बना हुआ है। प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा की 32 करोड़ रुपये से अधिक का बजट उपलब्ध होने के बाद भी हाईवे के हालातों में सुधार न होना बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। मनीष तिवारी ने एनएच विभाग पर खुलेआम जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। कुबेर सिंह जीना ने कहा की करोड़ों रुपये का बजट ठिकाने लगाने के बाद अब जगह जगह कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं जिससे आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। व्यापारियों ने एक स्वर में जल्द हालातों में सुधार न होने पर एनएच के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में धरना दिया जाएगा। इस दौरान दिलीप सिंह मेहरा, मदन सिंह, रोशन लाल, बचे सिंह, संजय पांडे, अनिल, पंकज नेगी, संजय सिंह बिष्ट, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।