= युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
= हार की खींच उतारने का लगाया आरोप

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने की आड़ में फड़, ठेले-खोमचे वालों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने मेयर व नगर निगम का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि मेयर विधानसभा चुनाव में हार की खीझ उतारने के लिए गरीब तबके के लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए। नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के नाम पर फड़, ठेले, खोमचों वालों का खदेड़ रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कार्रवाई से गरीब वर्ग जो ठेले, फड़ लगाते हैं उनमें जबरदस्त आक्रोश है। सभी ने नगर निगम की इस अभियान की निंदा की और इसको बंद करने की मांग की।
इस दौरान प्रदेश सचिव राजू रावत, हेमंत कुमार सूरज, पार्षद रोहित कुमार, सालिम सिद्दीकी, मोकिन सैफी, पार्थ बिष्ट, पवन मेहता, धीरज कश्यप, जितेंद्र कुमार, सुहेल, रिजवान हुसैन, मनदीप सिंह, अमित रावत, गुरदीप सिंह, आशीष कुडई, रमन सिंह, पंकज शाह आदि मौजूद रहे।