◾ संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
◾ क्षेत्र का पर्यावरण प्रदूषित होने का जताया अंदेशा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर कुंजगढ़ नदी के समीप भुजान क्षेत्र में हॉटमिक्स प्लांट के विरोध में अब मातृशक्ति भी उतर गई है। पूर्व में ग्रामीणों के विरोध के बाद क्षेत्र की मातृशक्ति ने हॉटमिक्स प्लांट हटाए जाने की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी हुई तो फिर धरना शुरू किया जाएगा।
गुरुवार को भुजान क्षेत्र की महिलाएं राजस्व चौकी भुजान जा धमकी। राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज बताया कि हॉटमिक्स प्लांट लगने से क्षेत्र में प्रदूषण फैल जाएगा। आसपास खेती-बाड़ी के प्रभावित होने की भी आशंका है। समीप ही श्मशान घाट व मंदिर है। महिलाओं ने हॉटमिक्स प्लांट को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि हॉटमिक्स प्लांट नहीं हटाया गया तो फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान रमा खनायत, नीमा गोस्वामी, हेमा राणा, प्रेमा राणा, बबीता राणा, जानकी देवी, प्रेमा देवी, विमला देवी, भावना देवी आदि मौजूद रहे।