🔳 बैठक कर जताया रोष, नारेबाजी कर दी आंदोलन की चेतावनी
🔳 शांत गांवों को अशांत किए जाने का लगाया आरोप
🔳 किसी भी कीमत पर शराब की दुकान न खुलने देने का किया ऐलान
🔳 अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु करने को प्रशासन को भेजा ज्ञापन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

सूदूर जालीखान क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट से मातृशक्ति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नारेबाजी कर रोष जताया। आक्रोशित महिलाओं ने शांत क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है बकायदा एसडीएम को ज्ञापन भी भेज दिया है।
बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक की सीमा पर स्थित सूदूर जालीखान क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने की चर्चा से विभिन्न गांवों की महिलाएं आक्रोशित हो गई हैं। गांव में हुई बैठक में महिलाओं ने शराब की दुकान का विरोध जताया। आरोप लगाया की शांत गांवों को अशांत करने के लिए शराब की दुकान खोली जा रही है। दुकान खुलने से जहां एक ओर गांवों की शांति भंग होगी वहीं अराजकता का माहौल भी बनेगा। वक्ताओं ने दो टूक कहा की यदि जोर-जबरदस्ती की गई तो फिर गांवो के लोग न्यायालय की शरण में जाने को विवश होंगे। साफ कहा की गांव में शराब बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नारेबाजी कर विरोध भी दर्ज कराया। शराब की दुकान न खोलने को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी भेजा। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि दुकान खोली गई तो फिर धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। ज्ञापन में माया देवी, ज्योति देवी, चंपा प्रेमा, उमा, भावना, तुलसी, सावित्री, हीरा देवी, जानकी, अनीता, पुष्पा, भगवती, पूजा सती, विमला उप्रेती, संगीता तिवारी, उमा जोशी, माया देवी, रघुनंदन, गणेश दत्त, ललित मोहन, ममता उप्रेती, हंसी उप्रेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *