◼️ एक दर्जन से अधिक गांवों के नौनिहाल हैं अध्ययनरत
◼️ गणित विषय ना होने से करना पड़ रहा दूरदराज रुख
◼️ग्राम प्रधान ने सीएम को भेजा ज्ञापन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित जीआइसी में गणित विषय शुरू किए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। क्षेत्र की ग्राम प्रधान ने सीएम को ज्ञापन भेज विद्यालय में गणित विषय संचालित किए जाने की मांग की है ताकि गांवों के नौनिहालों को इसका लाभ मिल सके।
बेतालघाट ब्लाक के तल्लाकोट ग्राम प्रधान दीपा देवी ने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कहा है कि बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित जीआइसी में गणित विषय ना होने से नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में एक दर्जन से अधिक गांवों के नौनिहाल अध्ययनरत हैं। दसवीं के बाद नौनिहालों को अन्यत्र विद्यालयो को रुख करना मजबूरी बन चुका है। गांव के नौनिहाल दस से बारह किमी दूर जाकर शिक्षा लेने को मजबूर हैं। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने गांवो के नौनिहालों के हित में गणित विषय संचालित किए जाने की मांग उठाई है।