◾ कभी भी सामने आ सकती है बढ़ीं घटना
◾ कालाबाजारी करने वाले रखते हैं सिलेंडरों का जखीरा
◾ रसोई गैस व पैट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी है जोरों पर
◾ सरकारी राशन की कालाबाजारी भी चरम पर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित मुख्य बाजार बारूद के ढेर पर बैठा है। गैस की कालाबाजारी चरम पर है। कालाबाजारी करने वाले तस्करों के पास सिलेंडरों का जखीरा बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी से बड़ी घटना सामने आ सकती है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में रसोई गैस तस्करी चरम पर है। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से रिफिलिंग कर सिलेंडर उतारे जाते हैं। खुलेआम हो रही कालाबाजारी में सिलेंडरों का जखीरा होने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है बावजूद कालाबाजारी में लिप्त लोग खतरे को दरकिनार कर रहे हैं। पेट्रोल डीजल की कालाबाजारी भी तेजी से फलती फूलती जा रही है। सरकारी राशन को ठिकाने लगाए जाने की भी चर्चा है। पेट्रोलियम पदार्थ तथा रसोई गैस की कालाबाजारी से कभी भी चिंगारी भड़क सकती है। यदि घटना हुई तो पूरे क्षेत्र पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है।