◼️ गरमपानी खैरना क्षेत्र के वाशिंदे खौफजदा
◼️बरसाती पानी के साथ घरों व दुकानों मे घुसने की आशंका
◼️ सहायक अभियंता बोले – डंपिंग ग्राउंड न मिलने से नहीं हो पा रहा निस्तारण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मुख्य बाजार क्षेत्र में लगा कई टन मलबे का ढेर बाजार क्षेत्र में तबाही मचा सकता है बावजूद मलबे का निस्तारण नहीं किया जा रहा। बरसात में पहाड़ी से बरसाती नाले उफान पर होते हैं जिससे बाजार में लगे मलबे का ढेर बाजार क्षेत्र में लोगों की घरों व दुकानों में घुसने का अंदेशा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डंपिंग ग्राउंड ना मिल पाने से मलबे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत गरमपानी बाजार में पार्किंग तथा दुकानों के निर्माण की स्वीकृति मिली। करोड़ों रुपये की लागत से कार्य भी शुरू हुआ। अभी कार्य शुरू ही हो सका था कि एकाएक निर्माण कार्यों का भूगोल बदल दिया गया। दुकानों की जगह 2.71 करोड़ रुपये की लागत से कुमाऊँ मंडल विकास निगम के कैफे के साथ ही लगभग 60 वाहनो की पार्किग को हरी झंडी दी गई तथा पैट्रोल पंप भी प्रस्तावित कर दिया गया। निर्माणाधीन स्थल से निकाले गए मलबे का निस्तारण आज तक नहीं हो सका। कई टन मलबा खतरे का सबब बना हुआ है। बरसात में मलबा दुकानों व घरों में घुसने का अंदेशा है। थुआ की पहाड़ी से काफी बरसाती नाले उफान पर रहते हैं ऐसे में यदि मलबे ने बाजार की ओर रुख किया तो भारी तबाही मच सकती है। स्थानीय लोगों ने समय रहते मलबे का निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। केएमवीएन के सहायक अभियंता मुकेश उप्रेती के अनुसार प्रशासन व प्राधिकरण को डंपिग ग्राउंड उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया पर डंपिग ग्राउंड उपलब्ध नहीं हो सका जिस कारण मलबे का निस्तारण नहीं हुआ है।