= 13 करोड़ रुपये की लागत से अस्तित्व में आऐंगे चार नए पुल
= कार्यदाई संस्था ने शुरू किया जीपीएस सर्वे
= टेंडर प्रक्रिया भी हुई पूरी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

(((महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगाढ़, दोपांखी तथा गेठिया के समीप दो नए पुलों का निर्माण 13 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत सेहोगा। इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है वहीं अब कार्यदाई संस्था ने जीपीएस मशीन से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है की जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने पुल अब इतिहास बन जाएंगे। 13 करोड़ की लागत से चार नए पुल अस्तित्व में आएंगे। रामगाढ़ में करीब 36 मीटर लंबाई व 12 मीटर चौड़ा टू लेन पुल बनेगा जबकि दोपांखी में आठ तथा गेठिया में 15 व 11 मीटर लंबाई के पुल बनाए जाएंगे इसके लिए तैयारी तेज हो गई है। बंगाल की नोवेस्टिक सर्वे कंपनी ने बकायदा जीपीएस मशीन के जरिए सर्वे शुरू कर दिया है। इंजीनियरों के अनुसार पुल के चारों और पचास पचास मीटर में सर्वे किया जा रहा है साथ ही पुल बनने से पूर्व व पुल बनने के बाद राजमार्ग की स्थिति का भी मानचित्र तैयार होगा। वही नदी ऊंचाई की भी सर्वे की जा रही है बताया कि सर्वे रिपोर्ट एनएच को सौंपी जाएगी सर्वे टीम में कंपनी के कौशिक मंडल, अनिल सिवन आदि रहे।