= मानस की सफलता पर ग्रामीणों में खुसी
= पिता भी है इंडियन नेवी में कार्यरत
(((हरीश चंद्र/भीम बिष्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित खुशहालकोट गांव के मानस नेगी का चयन नेवी में बतौर सब लेफ्टिनेंट हुआ है। कोच्चि में चार वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद मानस इण्डियन नेवी में शामिल हो गए।
खुशालकोट निवासी महेंद्र नेगी के पुत्र मानस का जन्म कुशालकोट गांव में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गोवा में हुई। मानस के पिता महेंद्र नेगी भी इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। चार वर्ष पूर्व मानस ने एनडीए की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की उसके बाद इंडियन नेवी कोच्ची (आईएएस) में चार वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को मानस इंडियन नेवी में शामिल हो गए। मानस की सफलता पर माता छाया नेगी, दादा खुशाल नेगी, दादी हीरा नेगी, चाचा गजेंद्र सिंह नेगी, देवेंद्र मोहन, हरदयाल सिंह समेत ग्रामीणों ने खुशी जताई है।