🔳 महादेव के जयकारों से शिवमय हुई कोसी घाटी
🔳 सुबह से ही देवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
🔳 जगह जगह लगे भंडारे में पहुंचे आसपास के गांवों से सैकड़ों बाबा भक्त
🔳 देर शाम तक मंदिरों में जारी रहा भजन कीर्तनों का दौर
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

शिवरात्रि महापर्व पर कोसी घाटी देवाधिदेव महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। देवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। बाबा भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। देर शाम तक भजन कीर्तनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। शिवालयों में हवन, महाआरती व पूर्णाहुति के बाद भंडारे लगे।
बुधवार को देवालयों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भक्तों ने कोसी नदी में डुबकी लगाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह से ही बाबा भक्तों ने परिवार समेत कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की। मुख्यद्वार पर अमरनाथ ग्रुप की टीम ने भंडारा लगाया। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मेले में लगी दुकानों से भी लोगों ने खूब खरीददारी की। देवाधिदेव महादेव के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। खैरना चौकी पुलिस व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। एएसआई प्रकाश मेहरा, एसआई सुंदर बोहरा, हरभजन सिंह, राजेन्द्र सती, जगदीश धामी, सुंदर सिंह, भुवन सिंह, हरपाल सिंह, गणेश मेहरा, विपुल भट्ट, सोनू कुमार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। खैरना क्षेत्र में कोसी व शिप्रा नदी के संगम तट पर शिवालय में भी बाबा भक्तों की कतार लगी रही। तिपोल क्षेत्र में कुंजगढ़ नदी के तट पर स्थित विलेश्वर महादेव मंदिर में आसपास के टूनाकोट, सुकोली, सालीखेत, पिलखोली, पीपलखंड, बगवान, कोटिला, डोनी समेत तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। बाद में भंडारा भी लगा। बेतालघाट स्थित शिव मंदिर में भी देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *