◾ व्यापारी नेता ने जिलाधिकारी से की मांग
◾सेंटर न होने से लोगों को हो रही परेशानी गिनाई
◾बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को वन विभाग को निर्देशित करने की भी उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंप बेतालघाट क्षेत्र में आधार सेंटर न होने पर लोगों को हो रही परेशानियां गिनाई। क्षेत्र में आधार सेंटर स्थापित करने की मांग उठाई। जिलाधिकारी वंदना ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बीते बुधवार को बेतालघाट दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना से व्यापारी नेता तारा भंडारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मुलाकात की। बाबा नीम करौली की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। तारा भंडारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया की आधार सेंटर न होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। कई किलोमीटर दूर जाकर आधार कार्ड बनाने पड़ रहे हैं। तारा भंडारी ने क्षेत्र में बंदरों के आंतक से भी निजात दिलाने को वन विभाग को निर्देशित करने की मांग उठाई। जिलाधिकारी वंदना ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।