= चार माह से गांव में नही पहुंच रहा गैस वाहन
= मोटर मार्ग की बदहाली से खडी़ हुई समस्या
= मजबूरी में हाईवे पर सिलेंडर लेने पहुंच रहे गांव के वासिंदे

(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे तमाम गांवो में रसोई गैस की आपूर्ति सुचारू करने को कवायद तेज हो गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता के अनुसार लोडर मशीन की मदद से रोड को दुरुस्त करने का अभियान शुरु कर दिया गया है वही गैस गोदाम बेतालघाट के प्रभारी ने भी मार्ग दुरुस्त होते ही जल्द गांव में आपूर्ति सुचारु करने का दावा किया है।
लोहाली, धारी, उल्गोर, आटावृता, रुपसिंह धूरा, छियोडी़ आदि तमाम गांवो में बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा के बाद से ही मोटर मार्ग के जगह जगह बदहाल होने से गांवो में रसोई गैस की आपूर्ति ठप हो गई। मजबूरी में ग्रामीणों को गांव से दस किमी दूर हाईवे पर स्थित चमडिया क्षेत्र गैस लेने को आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाने को अब लोनिवि तथा गैस विभाग ने सयुंक्त रुप से प्रयास शुरु कर दिए है। लोनिवि के सहायक अभियंता सुरेश चंद्र के अनुसार लोडर मशीन से मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।दावा किया है की जल्द मार्ग दुरुस्त कर लिया जाऐगा वहीं गैस गोदाम बेतालघाट के प्रंबधक पंकज ज्याला के अनुसार गांवो में आपूर्ति को प्रयास तेज कर दिए गए है। लोनिवि के अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। वाहन गांव तक पहुंच सके इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाऐगा।