= दमदार अभिनय के दम पर कलाकार दर्शकों को कर रहे मंत्रमुग्ध
= नौघर में रामलीला मंचन का श्रीगणेश
= दूरदराज से पहुंच रहे गांव के लोग
(((सुनील मेहरा/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
पिछले दो वर्षों में कोरोना संकट से रामलीला में ब्रेक लगने के बाद अब एक बार फिर गांवो में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। नगर क्षेत्र में राम जन्म के साथ ही रामलीला का श्रीगणेश हो गयाः। रामलीला कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
भुजान रिची बिल्लेख मार्ग पर स्थित नौघर में रामलीला की धूम मची हुई है। नटी सूत्रधार, रावण तप, राम जन्म, ताडका सुबाहू वध , अहिल्या उद्धार के साथ ही रामलीला का शुभारंभ हो गया। कलाकार शानदार अभिनय के दम पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं रामलीला कमेटी के सदस्यों के अनुसार 11 अक्टूबर को कैकई दशरथ संवाद तथा राम वनवास का मंचन किया जाएगा जबकि 12 को केवट मिलाप के साथ ही राम भरत मिलाप होगा। आगे नासिका छेदन, खर दूषण वध, सीता हरण आदि अन्य मंचन किए जाएंगे। रामलीला कमेटी सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से रामलीला मंचन को सफल बनाने का आह्वान किया है।