= जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए गांवो के वासिदे
= कभी भी हो सकता है बडा़ हादसा
= ग्रामीणों ने उठाई मोटर मार्ग दुरुस्त करने की मांग
(((पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या/कुबेर जीना की रिपोर्ट))))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाला लोहाली चमडियां मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद मोटर मार्ग पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। ग्रामीणों ने मोटर मार्गो को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से लोहाली, आटावृता, आटाखास, छियोडी़, धूरा, धारी, उल्गोर, रुपसिंह धूरा, थुआ ब्लॉक आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमडिया मोटर मार्ग की हालत खस्ता है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई जगह सुरक्षा कार्य ना होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जगह-जगह सड़क के ध्वस्त होने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। रात्रि के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया कहा कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया जा रहा जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न किया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु किया जाऐगा।