Breaking-News

= दंत चिकित्सक तीन माह से छुट्टी पर
= जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराई है डेंटल मशीन


(((राहुल शर्मा/कमल बधानी/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

सीएचसी गरमपानी में डेंटल मशीन शोपीस बनकर रह गई है। हालात यह है कि मशीन बकायदा बंद कमरे में ताला लगाकर रखी गई है। चिकित्सक के न होने ग्रामीणों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी बेतालघाट, रामगढ़ तथा ताडी़खेत ब्लॉक के मध्य में स्थित है। सैकड़ों गांवों के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएचसी गरमपानी पर निर्भर है। ग्रामीणों की मांग पर तत्तकालीन जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने पूर्व में डेंटल मशीन सीएचसी को उपलब्ध कराई पर हालात यह है कि दंत चिकित्सक के न होने के कारण एक भी मरीज नहीं देखा जा रहा है। जबकि दूरदराज से परेशानी लेकर अस्पताल पहुंचते है पर चिकित्सक के ना होने पर मायूसी में ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ता है ऐसे में काफी समय वह पैसे की भी बर्बादी होती है। ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा। आलम यह है कि मशीन को बंद कमरे में बकायदा ताला लगा कर रखा गया है। कमरे में लगा ताला मरीजों को मुंह चिढ़ा रहा है। लोगों ने दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग उठाई है ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके।