= वाहन चालक की सूझबूझ से बची बीस जिंदगियां
= भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर ब्लॉक के समीप हुआ हादसा
(((मनीष कर्नाटक/भाष्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
भुजान बेतालघाट रोड पर बड़ा हादसा टल गया। बेतालघाट से भतरौजखान जा रही केएमओ बस के स्टेरिंग ने अचानक काम करना बंद कर दिया। वाहन चालक की सूझबूझ से वाहन में सवार बीस जिंदगियां बाल-बाल बच गई। बस से सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रामनगर निवासी बस चालक आरिफ खान बस यूके 04 पीए 0437 में करीब बीस सवारियां लेकर रामनगर से बेतालघाट को रवाना हुआ। बस रामनगर से वाया बेतालघाट होते हुए भतरौजखान पहुंचती है। बेतालघाट में कुछ देर रुकने के बाद बस चालक वाया हल्दीयानी मोटर मार्ग होते हुए भतरौजखान के लिए आगे बढ़ा। ब्लॉक मुख्यालय से कुछ आगे तीखे मोड़ से हल्दीयानी रोड की ओर मुडा़ ही था की एकाएक बस के स्टेरिग ने काम करना बंद कर दिया। वाहन के अंदर चीख पुकार मच गई। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय दें तीखे मोड़ पर ही पहाड़ी से सटाकर बस को रोक लिया। एक एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों से भरी बस को सुरक्षित रोक लेने पर यात्रियों ने वाहन चालक का आभार जताया। बाद में यात्री दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हुए। दुर्घटना से मोटर मार्ग पर जाम भी लगा रहा बाद में आवाजाही सुचारू हुई।