🔳बारातियों की बस व ट्रक में हुई भिड़ंत
🔳दुर्घटना से हाइवे पर लगा लंबा जाम
🔳चौकी पुलिस खैरना ने यातायात कराया सुचारु
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में बारातियों से भरी बस व विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में भिड़त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में वाहन सवार सभी सोंलह बाराती बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाइवे पर यातायात भी ठप हो गया। चौकी पुलिस के जवानों ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।
गुरुवार को ट्रक ने यूके 01सीए5252 का चालक पेटशाल निवासी दीप राम अल्मोड़ा से हल्द्वानी को रवाना हुआ। दीप हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में पहुंचा ही था की दिल्ली से बारातियों को लेकर रानीखेत की ओर जा रहे केएमओ बस यूके 04 पीए 2042 से ट्रक की भिड़ंत हो गई दोनों वाहनों में एकाएक हुई भिड़ंत से बारातियों में चीख पुकार मच गई। दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की सूचना से आसपास की लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े सभी बारातियों को एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकला गया। गनीमत रही की सभी बाराती सुरक्षित रहे। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई।छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौकी पुलिस के राजेंद्र सती व प्रयाग जोशी ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया तब जाकर जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली।