◾ धड़ल्ले से उतर रहे सिलेंडरो से सामने आ सकती है बडी़ घटना
◾जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय के समीप पार्किंग स्थल पर रात के अंधेरे में रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पूरे बाजार पर भारी पड़ सकती है। आबादी के बीच रसोई गैस सिलेंडरों से लदे वाहनो से धड़ल्ले से उतारे जा रहे सिलेंडरो से बाजार क्षेत्र पर खतरा बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी से रसोई गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। खतरे के साथ उतारे जा रहे सिलेंडरो से कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना क्षेत्र में तहसील कोश्या कुटोली का मुख्यालय स्थित है। तहसील से चंद कदम की दूरी पर बने पार्किंग स्थल पर शाम ढलते ही रसोई गैस की कालाबाजारी शुरु होती है। गैस से भरे सिलेंडर धड़ल्ले से उतारे जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ रही है। पहाडो को रसोई गैस लेकर जाने वाहनों से उतर रहे सिलेंडरो से कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। लापरवाही से लोगों की जिंदगी खतरे में है पर पुलिस प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।