🔳जौरासी में दुर्घटनास्थल पर भी हाइवे लंबे समय से क्षतिग्रस्त
🔳एनएच प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे यात्री
🔳हाईवे की सुध ना लिए जाने पर लोगों में गहरी नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बदहाल हालत में पहुंच चुकी कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। जौरासी क्षेत्र में हुए कार हादसे में भी जिस स्थान से वाहन कोसी नदी की ओर गिरा वहां पर भी हाइवे पिछले तीन वर्ष से क्षतिग्रस्त है बावजूद सुध नहीं ली जा सकी। बदहाल हालत में पहुंच चुके हाइवे की सुध न लिए जाने पर क्षेत्रवासियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे जगह जगह खस्ताहाल हो चुका है जिस कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी समेत तमाम स्थानों पर दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जौरासी क्षेत्र में हुए कार हादसे वाले स्थान पर भी हाइवे पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त है बावजूद सुध नहीं ली जा सकी और आखिरकार अनदेखी का खामियाजा यात्री को जान देकर चुकाना पड़ा। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार हाइवे की मरम्मत की मांग उठाई जा चुकी पर कोई सुध नहीं ली जा सकी। यदि हाइवे पर मरम्मत व सुरक्षात्मक कार्य किए गए होते तो शायद इतना बड़ा हादसा सामने नहीं आता। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, संजय बिष्ट, दीवान सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट ने एनएच प्रशासन की लापरवाही पर गहरा रोष जताया है।