Breaking-News

= छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

गांव-गांव शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिससे गांवो में शांति भंग होते जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल शराब के काले कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठाई है।
तमाम गांवों में जडे़ जमाने के बाद अब शराब तस्करों ने भुजान रिची मार्ग पर कदम बढ़ा लिए है। बगवान, विशालकोट नौघर, मनारी आदि तमाम क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है। शाम होते ही शराब तस्कर सक्रिय हो जा रहे हैं। शराबियों के आतंक से गांव के लोग परेशान हैं। शांति भंग होने की भी आशंका बनी हुई है। कई बार लोग शराब बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग भी उपेक्षा पर आमादा है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिससे उनका भविष्य चौपट होते जा रहा है। गांव के लोगों ने शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।चेतावनी दी है की यदि ठोस कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन शुरु किया जाऐगा।