🔳 ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
🔳 दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 चौखुटिया से पूजा पाठ के बाद देहरादून लौट रहे थे सभी
🔳 खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप हुआ हादसा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कार सवार पांच लोगों की जिंदगी बाल बाल बच गई। कार के ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से जा टकराई। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। कमर में गंभीर चोट होने से घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई। स्टेट हाईवे पर यातायात भी सुचारु करवाया।
देहरादून निवासी भूपेंद्र सिंह बीतों दिनों परिवार के सदस्यों को साथ लेकर पैतृक गांव चौखुटिया पहुंचे। गांव में धार्मिक अनुष्ठान पूरे होने के बाद वह शनिवार को कार यूके 07 बीवाई 6541 से वापस रवाना हुए। भूपेंद्र खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर भुजान बाजार को पार करने के बाद आगे बड़े ही थे की एकाएक कार के ब्रेक फेल हो गए। नतीजतन कार असंतुलित होकर स्टेट हाईवे से सटी पहाड़ी से जा टकराई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार सवारों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना से आवाजाही कर रहे यात्री वाहन भी रुक गए तथा आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। एक एक कर सभी लोगों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। भूपेंद्र को गंभीर चोट होने से निजी वाहन की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। कार में सवार अन्य लोग मामूली रुप से चोटील हुए। गनीमत रही की कार ने कोसी नदी की ओर रुख नही किया और बड़ा हादसा टल गया।