◾विभागीय कार्यशैली पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में नाराजगी
◾ महत्वपूर्ण हाईवे की उपेक्षा का लगाया आरोप
◾मनमानी पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। पेंचवर्क को लाखों रुपये खर्च होने के बाद अब मिट्टी से महत्वपूर्ण हाईवे को गड्ढे मुक्त किया जा रहा है। घंटे भर बारिश में ही हाईवे जलमग्न हो गया। हाईवे की उपेक्षा पर व्यापारीयों व पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन विभागीय अनदेखी से कराह रही है। सीएम के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पिछले माह ही गड्डे मुक्त करने को 14 लाख रुपये खर्च किए गए है पर अब एक बार फिर जगह जगह गड्डे सरकारी बजट की बर्बादी की हकीकत बंया कर रहे हैं। हालत यह है की अब हाईवे को गड्ढे मुक्त करने को मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह कुछ देर हुई बारिश में ही हाईवे पर जगह जगह जलभरूहो गया। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी, कैलाश कांडपाल, दलिप नेगी, विरेंद्र सिंह, पंकज नेगी, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह आदि ने एनाएच की दुर्दशा पर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया है की गुणवत्ता विहीन कार्य कर लोगों कि जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द एनएच को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी।