= जगह जगह भूधंसाव की जद में आकर खोखली हुई सड़क
= जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण
= ग्रामीणो ने उठाई मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट))))

बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवो को जोड़ने वाले लोहाली- चमडिया – छियोडी़ धूरा मोटर मार्ग पर हर कदम पर खतरा मंडरा रहा है। गांवो के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है।आपदा को चार महीने से अधिक बीतने के बावजूद मोटर मार्ग की सुध नही ली जा रही। गांवो के लोगो में गहरी नाराजगी भी है।

हाईवे से लोहाली, धारी, उल्गौर, आटाखास, आटावृता, छियोडी़,धूरा आदि तमाम गांवो को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बद से बदतर हालत में पहुंच गया है। जगह जगह मोटर मार्ग भूधंसाव की जद में है। गांवो के लोग इसी मार्ग से हाईवे तक पहुंचते है।कास्तकार भी उपज को इसी मोटर मार्ग से बडी़ मंडी तक भेजते है पर मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने से दुघर्टना का खतरा दोगुना हो चुका है। आपदा से रोड को हुए नुकसान तक की भरपाई नही हो सकी है। लापरवाही का आलम यह है की जोखिम भरे मोटर मार्ग पर एक अदद चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया जा सका है। रात के वक्त खतरा और बड़ जा रहा है। ग्रामीणो का आरोप है की संबधित विभाग मार्ग को दुरुस्त न कर शायद किसी हादसे के इंतजार में है। स्थानीय पंकज बिष्ट, हरीश कुमार, पंकज भट्ट, पूरन सिंह, राजेंद्र बिष्ट, महेंद्र सिंह आदि ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।