highway-block

एक किमी दायरे में आवाजाही जोखिम भरी
हाईवे पर पडे़ बोल्डर भी दे रहे खतरे को न्यौता

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह पत्थरों की बरसात के बाद अब रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी खतरा बढ़ गया है। यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। संबंधित विभाग है कि सड़क पर दुर्घटना को दावत दे रहे बोल्डर हटाने की सुध नहीं ले रहा।
लगातार बारिश के बाद अब धूप खिलने से जर्जर हो चुकी पहाड़ियों से पत्थर चटक कर गिरने लगे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह पत्थरों की बरसात के बाद अब रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जोखिम बढ़ गया है। खतरनाक हो चुकी कनवाडी़ की पहाड़ी से बड़े बडे़ बोल्डर हाईवे तक पहुंच गए। संयोगवश कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। कई बोल्डर हाईवे से सुरक्षात्मक कार्यो को ध्वस्त करते हुए सीधे कोसी नदी तक पहुंच गए। एक किलोमीटर दायरे में आवाजाही खतरा बनी हुई है। पिछले कई घंटों से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर पड़े होने से यात्रियों तथा वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग सुध तक नहीं ले रहा। दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। आवाजाही कर रहे लोगों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगा है कहा कि यही हालात रहे तो बड़ा दुर्घटना सामने आ सकती है। स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे में पड़े बोल्डरों को हटाए जाने की मांग उठाई है।