जगह-जगह बंद पड़ी है बरसाती नाली
लाखों रुपये के सरकारी धन से किया गया था निर्माण
गरमपानी डेस्क : बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली बंद पड़े होने से थोड़ी सी बारिश में बरसाती पानी लोगों की दुकानों व घरों में घुस जा रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लाखों रुपये की लागत से बाजार में दोनों और बरसाती नाली का निर्माण भी किया गया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को वर्षों पूर्व लाखों रुपये की लागत से हाईवे के दोनों और बरसाती नाली का निर्माण किया गया पर विभागीय अनदेखी के कारण बरसाती नाली जगह-जगह बंद हो चुकी है। जिस कारण बरसात का पानी हाईवे पर इधर-उधर फैल जा रहा है। वही बारिश का पानी बरसाती नाली में ना बहकर लोगों के घरों व दुकानों में घुस जा रहा है जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद बरसाती नाली का लाभ ना मिलना बड़ा सवाल है। बरसाती पानी की निकासी को हाईवे के दोनों और बनी नालियों को जल्द न खुलवाया गया तो आगामी बरसात में हाईवे व लोगों को नुकसान हो सकता है। वहीं लोगों के घरों तथा दुकानों में घुस रहे पानी से दिक्कतें बढ़ सकती हैं।