🔳24 यूके गर्ल्स बटालियन के तत्वावधान में लगा दस दिवसीय शिविर
🔳विभिन्न जनपदों के 467 कैडेट्स ले रही हिस्सा
🔳एसडीआरएफ छड़ा ईकाई ने दी आपदा प्रबंधन की जानकारी
🔳विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
🔳कैडेट्स ने गंगरकोट गांव में पर्यावरण संरक्षण को नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के तत्वावधान में लगे दस दिवसीय विशेष शिविर में कैडेट्स को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही एकता व अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। शिविर में विभिन्न जनपदों के 467 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
विद्यालय परिसर में लगे एनसीसी के विशेष शिविर में नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर आदि जनपदों की कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के तहत ड्रिल प्रैक्टिस, हथियार संचालन, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स को एकता व अनुशासन के साथ ही देशभक्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी कैडेट्स ने जौहर दिखाए। 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के तत्वावधान में लगे शिविर में प्रतिभाग कर रही कैडेट्स ने समीपवर्ती गंगरकोट गांव में नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। अधिक से अधिक पौधरोपण कर पौधों की देखभाल की अपील की गई। एसडीआरएफ छड़ा ईकाई ने आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। एआरओ कर्नल आदित्य ने कैडेट्स को सेना भर्ती की जानकारी दी। सहायक अभियोजन अधिकारी सोनम सनवाल व सिखा श्रीवास्तव ने कैडेट्स को विधिक सेवा व पोक्सो एक्ट के संबंध में बताया। कैंप कमांडेंट ने शिविर के दौरान मिल रहे विशेष सहयोग के लिए जेएनवी के प्राचार्य पीसी उपाध्याय व विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।