= वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया
= पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रेस्क्यू सेंटर रानीबाग
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की अहमद)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपांखी के समीप लगभग चार माह की लेपर्ड कैट संदिग्ध परिस्थिति में हाईवे पर मृत मिली। पुलिस कर्मियों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने मृत लेपर्ड कैट को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह आठ बजे के आसपास लेपर्ड कैट के राजमार्ग के बीचो बीच मृत पाए जाने की सूचना पुलिस कर्मियों को मिली। पुलिस कर्मी राजेंद्र सती व हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना रेंजर मुकुल शर्मा को दी गई। मुकुल शर्मा ने विभागीय कर्मचारियों की टीम मौके पर भेजी। फिलहाल लेपर्ड कैट को रैस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा