◼️ पोषण माह कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई विभिन्न में जानकारियां
◼️घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी व बीमारियों से बचाव के तौर तरिके बताने का किया गया आह्वान
◼️ कविता पाठ, भाषण समेत हुई अन्य प्रतियोगिताएं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाल विकास विभाग के तत्वाधान में खैरना क्षेत्र में पोषण माह मनाया गया। रंगोली के माध्यम से पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। कविता पाठ, भाषण व अन्य प्रतियोगिताएं हुई। प्रभारी बाल विकास अधिकारी ने घर घर जाकर पौष्टिक आहार से मिलने वाले लाभ की जानकारी लोगों को देने का आह्वान किया।
शुक्रवार को शिल्प एंपोरियम सभागार में पोषण माह मनाया गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जानकारियां दी। बताया कि पोषण माह के तहत दाल, अनाज, फल व सब्जियों से मिलने वाले लाभ की जानकारी गर्भवती, धात्री महिलाओं को उपलब्ध करानी है साथ ही टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी जानी है। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली के माध्यम से भी पोषक तत्वों की जानकारी उपलब्ध कराई गई बाद में हुई गोष्ठी में भाषण, कविता पाठ समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। स्वयं सहायता समूह ने भी कार्यक्रम में सहयोग कियाँ इस दौरान हंसी भट्ट, हंसा मेहरा, ललिता पांडे, प्रेमा खाती, गीता बिष्ट, तारा देवी, गीता देवी, मीरा मेहरा, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।