🔳एसडीएम ने सड़क निर्माण का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
🔳खतरे का सबब बने कलमठ के आसपास होंगे सुरक्षात्मक कार्य
🔳चमड़ियां से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने वाली सड़क का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने को विधायक निधि के बजट से निर्माणाधीन सड़क का एसडीएम कोश्या कुटोली ने निरीक्षण किया। दोनों पक्षों की बात सुन विवाद की जड़ बने कलमठ के आसपास सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने अब सड़क निर्माण पर बाधा डालने पर कानून कार्रवाई की चेतावनी दी साफ कहा की अराजक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हाइवे पर स्थित चमड़ियां क्षेत्र से बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने के लिए विधायक निधि के बजट से सड़क निर्माण का कार्य गतिमान है‌। सड़क निर्माण शुरु होने के साथ ही विवादों से भी घिर गया। एक पक्ष सड़क निर्माण से नुकसान का हवाला दे विरोध पर अड़ा रहा जबकि दूसरे पक्ष सड़क की जरुरत बता सड़क निर्माण पर जोर देता रहा। आए दिन विवाद बढ़ने पर निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गया। विधायक सरिता आर्या ने भी दोनों पक्षों को समझाया पर एक पक्ष विरोध पर डटा रहा। बीते दिनों पुलिस ने शांति भंग होने का अंदेशा जता दोनों पक्षों पर चालानी कार्रवाई भी शुरु कर दी। मामले को तूल पकड़ता देख गुरुवार को एसडीएम विपिन चंद्र पंत निरीक्षण को चमड़ियां क्षेत्र में पहुंचे। दोनों पक्षों की बात सुन निर्माण स्थल का जायजा लिया। विवाद की जड़ बन रहे कलमठ से होने वाले नुकसान से एक पक्ष के परिवारों को बचाने के लिए कलमठ के आसपास सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए। दोनों पक्षों को किसी भी प्रकार का विवाद न करने की हिदायत दी। कहा की किसी का भी अहित नहीं होने दिया जाएगा। नियमानुसार ही सड़क निर्माण होगा। एसडीएम ने दो टूक चेतावनी दी की यदि सड़क निर्माण में बाधा डाली गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, कानूनगो नरेश असवाल, जगदीश धामी, हीरा लाल, भुवन दानी, ललित दानी, गोपाल सिंह, देव सिंह, पूरन चंद्र आर्या, दीवान राम, पंकज दानी, गोधन सिंह, बिहारी लाल, हरीश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।