= खैरना चौराहे से शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर खडे़ हो रहे टैक्सी वाहन
= शवदाह को संगम पर पहुंचने वाले लोगों को हो रही परेशानी
= कई बार लोग सुधार की उठा चुके मांग पर नहीं हो रही सुन
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
खैरना चौराहे से उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते पर टैक्सी वाहनों के खड़े हो जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शव की अंतेष्टि को पहुंचने वाले लोग परेशानी उठाने को मजबूर है। कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
खैरना चौराहे के समीप रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर तमाम गांवों के लोग शव की अंत्येष्टि को पहुंचते हैं। कई बार रास्ते पर टैक्सी वाहनों के खड़े हो जाने से शव को तक शवदाह स्थल तक पहुंचाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टैक्सी वाहन चालक रास्ते के बीचो बीच वाहन को खड़ा कर इधर-उधर हो जाते हैं जिससे लोग परेशान रहते हैं। शवदाह को पहुंचने वाले लोगों में रास्ते पर वाहनों के खड़े होने से रोष भी रहता है। कई बार लोग व्यवस्था में सुधार की मांग उठा चुके हैं पर मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। चयनित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े ना कर ठीक शमशान घाट को जाने वाले रास्ते के बीचो बीच वाहन खड़े कर दिए जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने शमशान घाट के जाने वाले रास्तों पर वाहन पार्क ना किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।