◾ वाहनों को ग़लत ढंग से रास्ते में पार्क कर रहे वाहन चालक
◾शिप्रा व कोसी के संगम पर पहुंचने वाले लोग हो रहे परेशान
◾ रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
खैरना चौराहे से उत्तरवाहिनी शिप्रा तथा कोसी नदी के संगम पर स्थित श्मशान घाट को जाने वाले रास्ता पार्किंग क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। अंत्येष्टि को घाट पहुंचने वाले लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। लोगों ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में कोसी व शिप्रा नदी के संगम तट पर श्मशान घाट स्थित है। आसपास के गांवों से शव की अंत्येष्टि तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लोग यहां पहुंचते हैं पर संगम पर पहुंचने वाले रास्ते पर वाहनों के गलत ढंग से खडे़ कर दिए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन चालक शमशान में शव तक को ले जाने को रास्ता नहीं छोड़ रहे जिस कारण लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने रास्ते पर गलत ठंग से वाहनों को पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा रास्ते से वाहनों को हटाए जाने की मांग प्रशासन से की है।