◾ भारी भरकर सरकारी बजट ठिकाने लगाने का आरोप
◾ गुणवत्ताविहीन कार्य से लोगों में नाराजगी
◾ मामले में कार्रवाई करने की उठी पुरजोर मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरकार ने सड़कों को गड्ढे मुक्त करने को विभागों को भारी भरकर बजट भले ही उपलब्ध कराया पर सड़कों को गड्ढे मुक्त करने को किया गए गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क की उधड़ती परते कार्यों की हकीकत बंया कर रही है। आलम यह है की हाईवे तथा ग्रामीण सड़कों पर कुछ ही दिन पहले हुआ पेंचवर्क जवाब देने लगा है। लोगों ने मामले में जांच कर कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है।
प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों हाईवे तथा ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए। यही नहीं भारी-भरकम बजट विभागों को उपलब्ध भी कराया पर अफसरों की अनदेखी पेचवर्क कार्यों पर भारी पड़ने लगी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगभग 14 लाख रुपये से किया जा रहा पेचवर्क जवाब देने लगा है। जगह-जगह उधड़ती परतें गुणवत्ता विहीन कार्यों की हकीकत बयां कर रही हैं। पैचवर्क अभी कार्य पूरा भी नहीं हुआ है कि जगह जगह पर कार्य दम तोड़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्रामीण सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है। कई ग्रामीण मोटर मार्गों पर लाखों रुपये की लागत से हुआ पेंच वर्क दम तोड़ चुका है। क्षेत्रवासियों ने लाखों रुपये की लागत से किए जा रहे गुणवत्ता विहीन पैचवर्क के उखड़ने पर गहरी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, पंकज नेगी, हरीश चंद्र, भीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजन कुमार, कुंदन सिंह, नंदन सिंह, दयाल सिंह, मदन सिंह आदि लोगों ने गुणवत्ता विहीन कार्यों की जांच की मांग उठा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की पुरजोर मांग की है। दो टूक चेताया है कि यदि ऐसे ही गुणवत्ताविहीन कार्य हुए तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।