◾ कैंची धाम में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को लिया गया है निर्णय
◾प्रत्येक शनिवार व रविवार के लिए बनाई गई है रणनीति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद करने को क्वारब क्षेत्र में बड़े वाहनों को रोक दिया गया। वाहनों का दबाव घटने के बाद एक एक कर वाहन छोड़े गए। चौकी पुलिस खैरना कैंची तो वहीं क्वारब पुलिस के जवान क्वारब क्षेत्र में मुस्तैदी से डटे रहें।
हाईवे पर स्थित कैंची धाम में शनिवार व रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दूरदराज से बाबा भक्त कैंची धाम में उमड़ते हैं। पार्किंग व्यवस्था ना होने से श्रद्धालु हाईवे पर ही वाहनों को पार्क करते हैं जिससे जाम की स्थिति भी बन जाती है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत क्वारब क्षेत्र में बड़े वाहनों को रोक दिया गया। कई वाहनों को वाया रामगढ़ रवाना किया गया। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार मय टीम कैंची धाम में डटे रहे तो वही क्वारब पुलिस की गोविंदी टम्टा अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में व्यवस्था बनाने में जुटी रही। शाम को वाहनों का दबाव कम होने के बाद वाहनों को एक-एक कर छोड़ा गया।