◼️ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल हटाए पत्थर
◼️ घंटों बंद रहा मार्ग, स्कूली बच्चे भी फंसे रहे
◼️ हाईवे पर भी पहुंचे बोल्डर, खतरा हुआ दोगुना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश अब आफत बनकर बरसने लगी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह पत्थर गीरने के साथ ही अब ग्रामीण सड़को पर भी भूस्खलन होने लगा है। मध्यरात्रि लोहाली चमड़िया मोटर मार्ग पर पहाड़ी दरक गई। कई घंटे आवाजाही ठप होने के बाद लोडर मशीन से मलबा हटाने जाने के बाद बामुश्किल आवाजाही सुचारु हो सकी। मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से हाईवे पर भी खतरा मंडरा गया है।
हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग पर मंगलवार मध्य रात्रि भारी भूस्खलन हो गया। पहाडी़ से मलबा व पत्थर मोटर मार्ग तक पहुंच गए। सुबह गांव से वाहन खैरना बाजार की ओर रवाना हुए तो रास्ते में ही फंस गए। कई स्कूली बच्चों के वाहन भी जाम में फंसे गए। आवाजाही ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा़। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल मलबा व पत्थर हटा छोटे वाहनों की आवाजाही लायक रास्ता बनाया। बाद में लोडर मशीन की मदद से मार्ग की सफाई की गई। तब जाकर हालात सामान्य हुए। लोहाली चमड़िया मोटर मार्ग पर भूस्खलन से हाईवे पर भी खतरा मंडरा गया है। पत्थर व मलबा हाईवे तक भी पहुंचने लगे हैं।