◾ बारिश में खतरा हुआ दोगुना, ग्रामीण परेशान
◾ आवाजाही बन चुकी मुसीबत का सबब

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

हाईवे के साथ ही ग्रामीण मोटर मार्गो पर भी जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो गए। लोडर मशीनों से बमुश्किल आवाजाही सुचारू की जा सकी। घंटों आवाजाही प्रभावित रही।
हाईवे के विकल्प के रूप में इस्तेमाल होने वाले मोना – क्वारब – रामगढ़ मोटर मार्ग पर एकाएक पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा मोटर मार्ग तक पहुंच गया। देखते ही देखते आवाजाही ठप हो गई। लोहाली के समीप भूस्खलन होने से कई यात्री वाहनों ने इसी मार्ग से तराई को रुख किया पर क्वारब क्षेत्र से कुछ आगे ही भूस्खलन होने से यह यहां भी रास्ता बंद हो गया। यात्रियों ने जान जोखिम में डाल पत्थर हटाए। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर घंघरेठी तथा चडूयूला व शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर काली पहाड़ी के समीप तथा रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर डंडासारी तथा बेतालघाट रामनगर मार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई। घंटों यातायात बाधित रहा। लोडर मशीन की मदद से मलबा हटाए जाने के बाद खतरे के बीच आवाजाही सुचारू हुई।