◾व्यापारियों ने उठाई सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग
◾ एनएच प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
◾ पिकअप हादसे में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा चालक मोहित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाडी़ क्षेत्र के समीप निर्माणाधीन पुल की बुनियाद में गिरे वाहन का चालक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना स्थल पर हाइवे पर सुरक्षा के उपाय न के बराबर है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है। व्यापारी नेताओं ने एनएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अंदेशा जताया है की यदि हाइवे पर सुरक्षित यातायात के ठोस प्रंबधन नहीं किए गए तो कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।
हाइवे पर बीते गुरुवार को पिकअप वाहन सुयालबाडी़ बाजार से आगे निर्माणाधीन पुल की ओर जा पल्टा। हादसे में निर्माणाधीन पुल में लगाई गई सरिया वाहन चालक के शरीर के आर-पार हो गई। सरिया काटकर चालक को बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। बेहतर उपचार के लिए चालक को हल्द्वानी के बाद एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना स्थल पर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। हाइवे के ठिक नीचे निर्माणाधीन पुल पर सरिया बिछाई जा रही है जबकि हाइवे पर हर वक्त छोटे बडे़ वाहनों की आवाजाही रहती है। व्यापारियों ने इसे बड़ी लापरवाही करार दिया है। आरोप लगाया है की हाइवे पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, विरेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, मदन सुयाल, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, शेखर दानी, हरीश कुमार, पंकज भट्ट आदि ने हाइवे पर निर्माणाधीन स्थलों के आसपास सुरक्षा के ठोस प्रबंध करने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।