= जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग, तीन घायल
= तीनो को पहुंचाया गया अस्पताल
= पुलिस के अधिकारियों का लगा जमावडा़, जांच शुरु

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट))))

हल्द्वानी शहर में अराजकता बड़ती जा रही है। अराजक तत्वो को कानून का जरा भी खौफ नही रहा गया। कुसुमखेड़ा आरटीओ चौकी क्षेत्र का सरस्वती विहार क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। फायरिंग के आरोपी फरार हो गए।
बिलासपुर निवासी हरपाल सिंह कुछ साल पहले सरस्वती बिहार से जमीन बेचकर चले गए थे। उनके भतीजे कर्मवीर सिंह का कहना है कि 4500 स्क्वायर फीट जमीन उनकी अभी भी खाली पड़ी थी। जमीन पर सरस्वती विहार निवासी शमशेर व उसका बेटा कप्तान सिंह ने कब्जा कर रहा है। सोमवार को वह सरस्वती विहार पहुंचे और झप्पर तोड़ दिया। इसी बीच शमशेर व कप्तान हाथ में बंदूक लेकर पहुंचे तथा फायरिंग कर दी। गोली दर्शन सिंह, हरपाल सिंह वह लवली को लगी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।